Captain Vijayakanth passes away: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना की दस्तक दक्षिण भारत राज्यों से हो रही है। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्यों में रोजाना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच खबर आ रही है कि DMDK के संस्थापक और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वो कोरोना से संक्रमित थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अभिनेता को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
