नए साल की छुट्टियां करीब हैं और आपके मन में भी कहीं घूमने का प्लान जरूर होगा। लेकिन सवाल है, कम बजट में ऐसी कौन सी जगह जाएं जहां रोमांच और सुकून दोनों मिलें। अगर आप अपने परिवार के साथ शॉर्ट ट्रिप की सोच रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश का पीलीभीत एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।पीलीभीत, हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी और शारदा-देवहा नदियों के किनारे बसा एक खूबसूरत शहर है। यहां का शांत वातावरण और हरियाली आपको सुकून का एहसास कराएंगे। लेकिन असली रोमांच मिलता है पीलीभीत टाइगर रिजर्व में।
यह टाइगर रिजर्व न केवल बाघों की बड़ी संख्या के लिए मशहूर है, बल्कि यहां दुर्लभ वन्यजीव और अद्भुत प्राकृतिक नजारे भी आपका मन मोह लेंगे।अगर आप छुट्टियों में भीड़-भाड़ से दूर रहकर प्रकृति के करीब कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो पीलीभीत का जंगल और उसका जादू आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा।
नए साल में कम खर्च में शॉर्ट ट्रिप के लिए पीलीभीत परफेक्ट जगह है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व (PTR) में बाघों की संख्या काफी अच्छी है। नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की गणना के मुताबिक, यहां 71 से ज्यादा बाघ हैं, लेकिन स्थानीय जानकार बताते हैं कि यह संख्या 100 से भी अधिक हो सकती है। सफारी के दौरान बाघों को करीब से देखना यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे रोमांचक अनुभव होता है। खास बात यह है कि एक सफारी में ही आपको कई बाघों के दीदार हो सकते हैं।
पीलीभीत में रुकने के लिए डॉर्मिट्री से लेकर लक्ज़री रिसॉर्ट तक कई विकल्प हैं। ठहरने का खर्च आपके बजट के हिसाब से ₹500 से लेकर कुछ हजार रुपए तक हो सकता है। वहीं, PTR में टाइगर सफारी का आनंद लेने के लिए प्रति व्यक्ति केवल ₹1000 खर्च करना होगा। सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं।
कम बजट में परिवार के साथ शॉर्ट ट्रिप के लिए पीलीभीत एकदम सही जगह है। यहां का शांत माहौल, बाघों की दहाड़, और जंगलों की खूबसूरती आपको एक अलग ही दुनिया का अहसास कराएगी। नए साल की शुरुआत प्रकृति के बीच करने का यह मौका आपको लंबे समय तक याद रहेगा।
तो, इस बार नए साल पर परिवार के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान बनाएं और अपनी छुट्टियों को रोमांच और यादों से भरपूर बनाएं।