उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ धाम इन दिनों बर्फ की सफेद चादर में ढंका हुआ है। पिछले दो दिनों की भारी बारिश और बर्फबारी ने मंदिर को एक खूबसूरत रूप दे दिया है। ऐसा लगता है जैसे प्रकृति खुद इस पवित्र धाम का साज-सज्जा कर रही हो।(image source: x)
मंदिर के आसपास करीब ढाई फुट तक बर्फ जम चुकी है। नंदी बाबा की मूर्ति भी पूरी तरह बर्फ से ढक गई है। यह दृश्य इतना सुंदर है कि इसे देखकर हर भक्त का मन खुश हो जाता है।(image source: x)
भारी बर्फबारी के कारण यहां चल रहे निर्माण कार्यों पर असर पड़ा है। 2013 की बाढ़ के बाद से तीर्थ पुरोहित आवास और अन्य सुविधाओं का निर्माण चल रहा था, लेकिन ठंड और बर्फबारी के कारण काम रोकना पड़ा है।(image source:x)
यहां काम कर रहे करीब 60 मजदूरों को नीचे सोनप्रयाग वापस लौटना पड़ा। कठिन मौसम और माइनस डिग्री तापमान के कारण वहां रहना मुश्किल हो गया। मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया।(image source: x)
मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम ठीक होने की संभावना कम है। लगातार हो रही बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ा दी है।(image source: x)
इन परिस्थितियों में भी आईटीबीपी के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। वे न सिर्फ मंदिर की सुरक्षा कर रहे हैं बल्कि जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं।(image source: x)
केदारनाथ धाम का यह दृश्य भक्तों के लिए बेहद खास है। बर्फ की सफेदी और मंदिर की शांति हर किसी को आध्यात्मिक अनुभव देती है। लाखों श्रद्धालु हर साल इस अद्भुत दृश्य को देखने आते हैं।(image source: x)