Get App

Champions Trophy 2025: तेलंगाना में भारत की जीत का जश्न मना रहे क्रिकेट फैंस पर लाठीचार्ज? BJP ने किया दावा, वीडियो हुआ वायरल

Champions Trophy 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाए हैं कि हैदराबाद में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे क्रिकेट प्रेमियों पर तेलंगाना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठा दिया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 2:43 PM
Champions Trophy 2025: तेलंगाना में भारत की जीत का जश्न मना रहे क्रिकेट फैंस पर लाठीचार्ज? BJP ने किया दावा, वीडियो हुआ वायरल
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के जश्न को लेकर अब राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की टीम को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। राजनेताओं, पूर्व खिलाड़ियों से लेकर जानी मानी हस्तियों ने टीम की जमकर तारीफ की है। भारत ने रविवार (10 मार्च) को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 76 रन की पारी खेली। संसद के दोनों सदनों ने भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और भविष्य के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस बीच, चैंपियंस ट्रॉफी के जश्न को लेकर अब राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाए हैं कि हैदराबाद में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे क्रिकेट प्रेमियों पर तेलंगाना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठा दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "हैदराबाद पुलिस ने दिलसुखनगर में नागरिकों को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने से रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। करीमनगर में भी इसी तरह के दृश्य देखे गए। क्या कांग्रेस शासित राज्यों में यह नई चाल है? वे वास्तव में किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं? भारतीयों को अपने देश की जीत का जश्न कहां मनाना चाहिए?" बीजेपी नेता के बयान पर कांग्रेस या हैदराबाद पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।

तेलंगाना के अलावा मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू में रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान जीत का जश्न मनाने के लिए रैली निकाल रहे लोगों के एक समूह पर कथित तौर पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। महू इंदौर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें