Chennai Murder: चेन्नई से एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है। 34 वर्षीय होम्योपैथी डॉक्टर सैमुअल एबेनेजर संपत ने अपनी 37 वर्षीय प्रेमिका सिंथिया की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सिंथिया के पिता सैमुअल शंकर की मौत के बाद दोनों में बहस हुई। सिंथिया ने अपने पिता की मौत का जिम्मेदार संपत को ठहराया जिससे विवाद बढ़ गया। झगड़े के दौरान संपत ने गुस्से में सिंथिया को इतनी जोर से धक्का दिया की वह गिरते ही बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।