Top Trading Picks:बैंकिंग शेयरों के दम पर सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार देखने को मिली। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट की बढ़त के साथ 23 सितंबर के बाद निफ्टी 25250 के पार निकला। बैंक निफ्टी करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट उछला आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है ।PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुए। SBI का शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एनर्जी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। लेकिन मेटल्स में बिकवाली, इंडेक्स करीब सवा परसेंट नीचे आया।