Get App

Share Buyback: सिर्फ इस एक वजह से शेयर बायबैक में 2025 में आई 95 फीसदी गिरावट

प्राइम डेटाबेस के मुताबिक, 2024 में 13,539 करोड़ रुपये के 48 शेयर बायबैक ऑफर आए थे। 2023 में 48,452 करोड़ रुपये के 48 शेयर बायबैक ऑफर आए थे। 2022 में कंपनियों ने 38,735 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक किए थे

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 8:33 PM
Share Buyback: सिर्फ इस एक वजह से शेयर बायबैक में 2025 में आई 95 फीसदी गिरावट
टैक्स के नए नियम के चलते उन इनवेस्टर्स के लिए बायबैक का अट्रैक्शन घट गया है, जो 30 फीसदी या ज्यादा टैक्स स्लैब में आते हैं।

कंपनियों के शेयर बायबैक प्रोग्राम में 2025 में 95 फीसदी गिरावट आई है। इसकी वजह टैक्स के नए नियम हैं। शेयर बायबैक से होने वाले प्रॉफिट पर टैक्स के नए नियम 1 अक्तूबर, 2024 से लागू हो गए थे। इसका असर शेयर बायबैक इश्यू पर पड़ा है। 2025 में शेयर बायबैक के 916 करोड़ रुपये के सिर्फ 8 ऑफर आए हैं। 2022-2024 के दौरान कंपनियों ने 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बायबैक किए थे।

शेयर बायबैक ऑफर में कमी की वजह टैक्स के नए नियम

प्राइम डेटाबेस के मुताबिक, 2024 में 13,539 करोड़ रुपये के 48 Share Buyback ऑफर आए थे। 2023 में 48,452 करोड़ रुपये के 48 शेयर बायबैक ऑफर आए थे। 2022 में कंपनियों ने 38,735 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक किए थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बायबैक ऑफर घटने की सबसे बड़ी वजह टैक्स के नए नियम हैं। ये नियम पिछले साल 1 अक्तूबर से लागू हुए थे।

टैक्स के नए नियम की वजह से बायबैक का आकर्षण घटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें