Get App

Nifty Outlook: 4 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: दो दिन की गिरावट के बाद निफ्टी ने सोमवार को राहत की सांस ली। एक्सपर्ट के मुताबिक, शॉर्ट टर्म के लिए निफ्टी का रुख पॉजिटिव है। जानिए मंगलवार, 4 नवंबर के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 8:12 PM
Nifty Outlook: 4 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी में शॉर्ट टर्म अपट्रेंड फिलहाल बरकरार है।

Nifty Outlook: दो दिन की लगातार गिरावट के बाद सोमवार को निफ्टी 50 में थोड़ी राहत दिखी। बाजार सीमित दायरे में रहा, लेकिन टोन पॉजिटिव रहा। इंडेक्स की शुरुआत कमजोर हुई थी, लेकिन शुरुआती गिरावट से संभलते हुए यह दिन के निचले स्तर 25,645 से तेजी दिखाते हुए ऊपर आया। आखिरी घंटे में बढ़त थोड़ी धीमी हो गई, लेकिन निफ्टी आखिर में 41 अंक ऊपर 25,763 पर बंद हुआ।

अब मंगलवार, 4 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि सोमवार के कारोबारी सत्र में क्या खास हुआ और अब निवेशकों की नजर किन फैक्टर पर रहेगी।

मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार प्रदर्शन

ब्रॉडर मार्केट्स ने सोमवार को बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 60,400 तक पहुंचा। यह पिछले करीब एक साल यानी 1 अक्टूबर 2024 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। यह 462 अंकों की बढ़त के साथ 60,287 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप100 इंडेक्स भी 0.7% ऊपर रहा। लार्जकैप शेयरों में हालांकि सुस्ती बनी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें