Trump Tariffs: ट्रंप सरकार का कहना है कि विदेशी धरती से आने वाली जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ लगाने की कोई योजना नहीं है। अमेरिकी बाजार में बिकने वाली अधिकतर विदेशी दवाओं पर टैरिफ लगाने को लेकर महीनों की बहस के बाद ट्रंप सरकार ने यह बयान जारी किया है। पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि 1 अक्टूबर से ब्रांडेड दवाओं पर 100% की दर से टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि इसमें भी उन्होंने जेनेरिक दवाओं का जिक्र नहीं किया था। हालांकि ट्रंप ने फिर इन पर टैरिफ लगाने में देरी की और दवा कंपनियों से बातचीत को मंजूरी दी।