Chhattisgarh Coal Scam: रोजाना 2-3 करोड़ की होती थी वसूली, इस IAS अफसर की साल 2022 की रिपोर्ट वायरल

Chhattisgarh Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी के पास से जांच एजेंसियों ने 47 लाख रुपये बेहिसाब नकदी बरामद की थी। इसके साथ ही 4 किलो सोने के आभूषण भी बरामद हुए थे। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में मीम्स वायरल हो रहे हैं। साल 2022 में छत्तीसगढ़ का कोयला लेवी घोटला सुर्खियों में था

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
Chhattisgarh Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ कोयला स्कैम में आरोपी 25 रुपये प्रति टन के हिसाब से अवैध उगाही कर रहे थे।

छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले की आग बुझ गई थी। लेकिन अब यह फिर से सुलगने लगी है। इस मामले में एक आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद यह रिपोर्ट सोशल मीडिया में फिर से वायरल हो रही है। इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कोयला घोटाले में अवैध रूप से रोजाना 2-3 करोड़ रुपये की उगाही होती थी। इस खबर के आने के बाद फिर से भ्रष्ट अधिकारी सुर्खियों में आ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में एक आईएएस अधिकारी के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ED के मुताबिक, आरोपी घोटाले में शामिल थे। कथित तौर पर इसमें 25 रुपये प्रति टन के हिसाब से अवैध उगाही की जा रही थी। ईडी ने आरोप लगाए थे कि इस काली कमाई से बेनामी संपत्तियां में निवेश किया गया। इतना ही नहीं यह चढ़ावा वरिष्ठ अधिकारी और नेताओं तक पहुंचाया जा रहा था।

47 लाख रुपये और 4 किलो सोना बरामद


जांच एजेंसी ने कहा कि आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी के पास 47 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी बरामद की गई है। इसके साथ ही 4 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। इस काली कमाई को सुनकर सोशल मीडिया में कमेंट्स की बौछार होने लगी है। एक यूजर @MrMuraliS ने कहा कि रोजाना 2-3 करोड़ की कमाई, हे भगवान! मैं अभी भी एक्सेल सीट पर रोजाना 20,000 रुपये की SIP का कैलकुलेशन कर रहा हूं। अब मैं इस कमाई को सुनकर अपने आपको बेकार महसूस कर रहा हूं। वहीं लिक्डइन पर Sagarcasm ने कहा कि यह कमाई सालाना 1,000 करोड़ रुपये है। UPSC ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जो व्यक्तिगत रूप से यूनिकॉर्न तैयार करता है।

वहीं एक एक्स यूजर वैभव अग्रवाल (@cavaibhav96) ने लिखा कि सच तो यह है कि सरकारी कर्मचारियों की कोई जवाबदेही नहीं है। इसके साथ ही टॉप पर बैठे बाबू और अधिकारी उनके खिलाफ कानून में कोई बदलाव नहीं करेंगे। इसकी वजह ये है कि ऊपर से नीचे तक पूरी व्यवस्था है। भ्रष्टाचार लोगों को विरासत में मिला है। सभी इसका मजा ले रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मैं सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहा हूं। ऐसी खबरें देखकर निराश हो जाता हूं।

VIDEO: नौकरानी की शर्मनाक करतूत! खाने में मिलाती थी पेशाब, घिनौनेपन का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 17, 2024 12:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।