West Bengal News: पश्चिम बंगाल से रविवार (30 जून) को एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स एक कपल को बीच सड़क पर सरेआम सभी के सामने बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। इस खौफनाक वीडियो में वहां मौजूद लोग चुपचाप तमाशबीन बनकर देख रहे हैं। यह घटना कथित तौर पर उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में वीकेंड के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर अवैध संबंध के आरोप में युवक और युवती दोनों को बुरी तरह से पीटा गया। बंगाल पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी आईटी सेल के हैड अमित मालवीय और CPM नेता मोहम्मद सलीम ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।