प्रेशर कुकर एक ऐसा बर्तन होता है, जो कि हर घर के किचन में मौजूद होता है। कम समय में खाना बनाना हो या फिर कहीं जाने की देर हो रही हो, प्रेशर कुकर में बस एक सीटी डालकर खाना तुरंत बनाया जा सकता है। प्रेशर कुकर में कई तरह की चीजें पकाई जाती हैं। इनमें लोग अपना मनपसंद खाना कम समय में पका लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें प्रेशर कुकर में भूलकर भी नहीं पकाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो सेहत की बैंड बज सकती है। इसके लिए विज्ञान में भी कारण बताए गए हैं। आइये जानते हैं आखिर किन चीजों को प्रेशर कुकर पर नहीं बनाना चाहिए।