Urban Comapny Shares: अर्बन कंपनी के आईपीओ ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर करीब 57% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क जैसे सेवाओं के लिए प्रोफेशनल सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उनकी आज बल्ले-बल्ले रही। 57% के मुनाफे पर लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रही। और कारोबार के अंत में यह 64 फीसदी के मुनाफे के साथ करीब 169 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ ही अर्बन कंपनी की मार्केट वैल्यू अब बढ़कर 24,267 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।