Get App

Urban Comapny Shares: पहले ही दिन 64% मुनाफा, अब शेयर खरीदें या भाव गिरने का करें इंतजार?

Urban Comapny Shares: अर्बन कंपनी के आईपीओ ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर करीब 57% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क जैसे सेवाओं के लिए प्रोफेशनल सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उनकी आज बल्ले-बल्ले रही।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 7:21 PM
Urban Comapny Shares: पहले ही दिन 64% मुनाफा, अब शेयर खरीदें या भाव गिरने का करें इंतजार?
Urban Comapny Shares: अर्बन कंपनी के शेयर आज NSE पर 162.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए

Urban Comapny Shares: अर्बन कंपनी के आईपीओ ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर करीब 57% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क जैसे सेवाओं के लिए प्रोफेशनल सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उनकी आज बल्ले-बल्ले रही। 57% के मुनाफे पर लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रही। और कारोबार के अंत में यह 64 फीसदी के मुनाफे के साथ करीब 169 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ ही अर्बन कंपनी की मार्केट वैल्यू अब बढ़कर 24,267 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

लेकिन यहां सवाल ये है कि जिन लोगों को अर्बन कंपनी के IPO में शेयर नहीं मिले, या जो इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए, वे अब क्या करें? क्या उन्हें शेयर खरीदना चाहिए या सही एंट्री लेवल का इंतजार करना चाहिए?

Urban Comapny Shares: एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

अर्बन कंपनी के शेयर आज NSE पर 162.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके 103 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 57.5% प्रीमियम दिखाता है। स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट की वेल्थ हेड, शिवानी न्याति का कहना है कि जिन निवेशकों को अर्बन कंपनी के अलॉटमेंट में शेयर मिला है, वे आंशिक मुनाफावसूली कर सकते हैं और बाकी हिस्सेदारी को लंबी अवधि के लिए होल्ड करें। इस दौरान 120 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना बेहतर रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें