Get App

Karwa Chauth Saree Colour: इस करवा चौथ सही रंग चुनें और बनाएं अपना लुक सबसे खास

Karwa Chauth Saree Colour: करवा चौथ सिर्फ व्रत का दिन नहीं, बल्कि प्यार और रिश्तों को सेलिब्रेट करने का खास मौका है। इस दिन सोलह श्रृंगार और सही रंग की ड्रेस आपका लुक और भी खास बना सकती है। जानिए कौन-से रंग आपके रिश्ते में पॉजिटिव एनर्जी और प्यार का नया रंग भर सकते हैं

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 9:14 AM
Karwa Chauth Saree Colour: इस करवा चौथ सही रंग चुनें और बनाएं अपना लुक सबसे खास
Karwa Chauth Saree Colour: अगर आप इस बार कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो नीले रंग की साड़ी या अनारकली पहनें।

करवा चौथ साल का सबसे खास त्योहार माना जाता है, जब सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। ये दिन सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि ये प्यार, समर्पण और रिश्तों की गहराई का उत्सव है। इस दिन महिलाएं पारंपरिक श्रृंगार करती हैं, हाथों में मेहंदी रचाती हैं और खूबसूरत कपड़े पहनकर खुद को दुल्हन जैसा सजाती हैं। लेकिन इस खास मौके पर सही रंग का चुनाव आपके पूरे लुक को और निखार सकता है और आपके दिन को और भी यादगार बना सकता है। रंगों का असर केवल आपके लुक पर नहीं, बल्कि आपके मूड और रिश्तों पर भी पड़ता है। तो इस बार करवा चौथ पर कुछ ऐसा पहनें, जो आपको सबसे अलग और खूबसूरत दिखाए।

लाल रंग

लाल रंग करवा चौथ का सबसे पारंपरिक और लोकप्रिय रंग है। ये प्रेम, जोश और समर्पण का प्रतीक है। लाल साड़ी, लहंगा या सूट पहनने से न केवल आपका लुक दमक उठेगा बल्कि आपके और आपके पति के बीच का प्रेम भी और गहरा महसूस होगा। ये रंग सौभाग्य और ऊर्जा को भी दर्शाता है।

गुलाबी रंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें