कुकिंग हर किसी के लिए आसान काम नहीं होती, खासकर उनके लिए जिन्हें रसोई में समय बिताना पसंद नहीं। अक्सर नए कुकिंग करने वाले वही काम करने में अनुभवी रसोइया की तुलना में दोगुना या तीन गुना समय लगा देते हैं। लेकिन हर परेशानी का समाधान दादी-नानी के पास हमेशा मौजूद होता है। उनके नुस्खे न केवल समय बचाते हैं, बल्कि खाने का स्वाद और खुशबू भी बढ़ा देते हैं। कभी ग्रेवी का मसाला ठीक न लगे, कभी सूप में स्वाद फीका पड़े या पिज्जा में चीज मशीन में अटक जाए हर छोटी-छोटी समस्या का हल पुराने अनुभवों में छुपा है।