Market today : अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा साल के पहले ब्याज दरों में कटौती के फैसले से उत्साहित होकर भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 18 सितंबर को लगातार तीसरे सत्र में अपनी बढ़त जारी रखे हुए हैं। US फेड अपनी बेंचमार्क रेंज को घटाकर 4 से 4.25 फीसदी कर दिया है और 2025 में दो और ब्याज दर कटौती की संभावना का भी संकेत दिया है। इसके बाद 2026 में एक और कटौती की जाएगी। इस खबर के चलते निफ्टी तीन महीने के उच्चतम स्तर के आसपास है तथा तकनीकी चार्ट आगे भी तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं।