Coronavirus Updates: पूरी दुनिया का कोरोना वायरस संक्रमण से हाल बेहाल है। भारत में ओमीक्रोन के नए वेरिएंट के दस्तक देने से चिंता बढ़ गई है। देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले कई दिनों से इजाफा बना हुआ था। हालांकि राहत की बात ये है कि आज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,962 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 26 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 3 जून को 4,041 नए मामले सामने आए थे और 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,31,72,547 हो गई है और अब तक कुल 5,24,677 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 22,416 हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 2,697 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।
देश में अब तक कुल 4,26,25,454 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,93,96,47,071 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 11,67,037 डोज लगाई गई है।
इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 03 जून तक कुल 85,22,09,788 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 03 जून को 4,45,814 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,28,391 है। एक्टिव मामलों की संख्या 119 है। अब तक कुल 2,27,572 मरीज ठीक हो चुके हैं और राज्य में अब तक कुल 700 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 345 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं गुरुवार को 373 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 02 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। एक दिन में 389 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,496 है।