Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2,BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17,073 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 26 जून को 11,739 नए मामले सामने आए थे और 25 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। कल के मुकाबले आज 45 फीसदी मामले बढ़े हैं।