Get App

Coronavirus Updates: एक दिन में 17,073 नए मामले आए सामने, 21 लोगों की मौत

Coronavirus Updates: देश में एक्टिव मामलों की संख्या 94,420 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.22 फीसदी हो गए हैं। कल के मुकाबले आज 1844 संक्रमित मरीज अधिक हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2022 पर 9:45 AM
Coronavirus Updates: एक दिन में  17,073 नए मामले आए सामने, 21 लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2,BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17,073 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 26 जून को 11,739 नए मामले सामने आए थे और 25 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। कल के मुकाबले आज 45 फीसदी मामले बढ़े हैं।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में  कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,34,07,046 हो गई है। वहीं अब तक कुल5,25,020 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 94,420 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.22 फीसदी हो गए हैं। कल के मुकाबले आज 1844 संक्रमित मरीज अधिक हैं।

देश में अब तक कुल 4,27,87,606 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.57 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,97,11,91,329 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 2,49,646 डोज लगाई गई है। इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जून तक कुल 86,10,15,683 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 26 जून को 3,03,604 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। देश में सबसे अधिक ज्यादा कोरोनी केस महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। मुंबई में सक्रमण की रफ्तार में तेजी आई है।

Covid-19 Recovery Diet: कोरोना से ठीक होने के लिए जानिए क्या खाएं और क्या नहीं

महाराष्ट्र

सब समाचार

+ और भी पढ़ें