भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की Covid-19 की इंट्रानैसल वैक्सीन (Intranasal Vaccine) को मंगलवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इमरजेंसी इस्तेमाल मंजूरी मिल गई है। ये अपनी तरह की निडल फ्री वैक्सीन हैं। इसके साथ ही देश के वैक्सीन कलेक्शन और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
