Get App

Covid-19 Nasal Vaccine: देश की पहली नैसल वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी, बिना सूई वाला ये टीका साबित होग गेम चेंजर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि रेगुलेटर ने 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के प्राइमरी वैक्सीनेशन के लिए आपातकालीन स्थितियों में कुछ शर्तों के साथ इस्तेमाल के लिए वैक्सीन को मंजूरी दे दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 8:44 PM
Covid-19 Nasal Vaccine: देश की पहली नैसल वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी, बिना सूई वाला ये टीका साबित होग गेम चेंजर
देश की पहली नैसल वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी (FILE PIC)

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की Covid-19 की इंट्रानैसल वैक्सीन (Intranasal Vaccine) को मंगलवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इमरजेंसी इस्तेमाल मंजूरी मिल गई है। ये अपनी तरह की निडल फ्री वैक्सीन हैं। इसके साथ ही देश के वैक्सीन कलेक्शन और ज्यादा मजबूती मिलेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि रेगुलेटर ने 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के प्राइमरी वैक्सीनेशन के लिए आपातकालीन स्थितियों में कुछ शर्तों के साथ इस्तेमाल के लिए वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

भारत बायोटेक ने कहा है कि उसकी Covid-19 इंट्रानैसल वैक्सीन, BBV154, कंट्रोल्ड क्लिनिकल ट्रायल फेज III में विषयों में सुरक्षित, अच्छी तरह से सहन करने वाला और इम्युनोजेनिक साबित हुआ है। सफल नतीजों के साथ पहले चरण I और II क्लिनिकल ​​​​ट्रायल में वैक्सीन कैंडिडेट्स का मूल्यांकन किया गया था।

भारत बायोटेक के चेयरमैन और MD कृष्णा एला ने हाल ही में कहा था कि फर्म ने लगभग 4,000 वालंटियर्स के साथ इंट्रानैसल वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया और अब तक साइड इफेक्ट का एक भी उदाहरण सामने नहीं आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें