कोरोना वायरस महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसके नए-नए वेरिएंट से पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ रही है। भारत हर दिन औसतन 20,000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। एक्टिव केस भी एक लाख से ऊपर हो गए हैं। कहा जा रहा है कि ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.5 की वजह से भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है। सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि यह नया सब वेरिएंट एंटीबॉडी को भी चकमा देने में सक्षम है।
इतना ही नहीं उन लोगों को भी दोबारा संक्रमित कर सकता है, जो पहले ओमीक्रोन सब-वेरिएंट BA.1 और BA.2 से संक्रमित हो चुके थे। यह सब वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है। यह अन्य वेरिएंट के मुकाबले काफी गंभीर नजर आ रहा है।
जानिए सब वेरिएंट BA.5 के घातक लक्षण
ओमीक्रोन BA.5 का सबसे खराब लक्षण गले में खराश (sore throat) है। हालांकि इसके लक्षण डेल्टा वेरिएंट की तरह घातक नहीं हैं। यह श्वसन पथ को बुरी तरह से प्रभावित करता है। हालांकि, पिछले वेरिएंट के मुकाबले ओमीक्रोन के फेफड़ों को प्रभावित करने की संभावना बेहद कम है। गले की खराश के अलावा ओमीक्रोन के सबसे आम लक्षणों में खांसी, थकान, नाम का बंद होना या बहना शामिल हैं। पिछले वेरिएंट्स के लक्षणों की तुलना में ये लक्षण कुछ एलर्जी की तरह हैं।
गले में खराश से कैसे निपटें
अगर आपके गले में दर्द है, तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें। गले में खराश कोरोना का एक लक्षण है। लिहाजा कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। आप आइसोलेशन में चले जाएं। ताकि इस संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। आराम करें और घर के भोजन को ही तरजीह दें। घरेलू उपचार जैसे नमक के पानी से गरारे करना, गुनगुना पानी या शहद की चाय पीने से भी दर्द से राहत मिल सकती है।