Covid-19 Update: गुरुग्राम में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, जिला प्रशासन ने अस्पतालों को जारी किया अलर्ट

Covid-19 Update: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इस बीच जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें कई बातों का जिक्र किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी प्राइवेट अस्पतालों को तैयार रहने के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
Covid-19 Update: गुरुग्राम में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

Covid-19 Update: कोरोना संक्रमण का खतरा हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में भी बढ़ने लगा है। शहर में पिछले एक हफ्ते में 8 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। शहर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि जल्द ही कुछ पाबंदियां लग सकती हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के मामले बढ़ने पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन ने अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि गुरुग्राम के सभी अस्पतालों को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी तरह से तैयार रहना होगा।

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के लिए वेटिंलेटर तैयार रखना होगा। प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ ICU सेक्शन बनाना जरूरी है। ताकि समय रहते मरीजों को इलाज मिल सके।

कोरोना संक्रमित मरीजों को फौरन करें भर्ती


जिला प्रशासन की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जिन मरीजों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के लक्षण नजर आ रहे हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करें और उनका इलाज शुरू करें। कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच में तेजी लाने के लिए कहा गया है। इसमें कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए OPD के भीतर अलग से एक जगह बनानी होगी। जहां कोरोना के मामलों को देखा जा सके। प्रशासन की ओर से ये भी चेतावनी जारी की गई है कि जो अस्पताल दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेंगे। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का जा सकती है। जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक कोई अगली सूचना नहीं आती है। तब तक ये नियम लागू रहेंगे।

DMDK चीफ विजयकांत नहीं रहे, कोरोना संक्रमण से हुई मौत

पूरी दुनिया में फैल रहा है कोरोना संक्रमण

बता दें कि कोरोना वायरस का नए वैरिएंट के मामले अमेरिका, चीन, सिंगापुर, भारत और कुछ यूरोपीय देशों में दिखे हैं। सिंगापुर में यह वायरस तेजी से फैल रहा है। 4 से 10 दिसंबर के बीच सिंगापुर में 56,000 से ज्यादा मामले देखे गए हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने के मामले बढ़े हैं। 60 साल की उम्र से ऊपर के लोग अस्पताल में ज्यादा भर्ती हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि जेएन.1 से संक्रमित केस कोविड-19 के मामलों के लिए जिम्मेदार हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Dec 28, 2023 11:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।