Crypto News Site के मालिक ने SBF से लिया करोड़ों का लोन, खरीदी प्रॉपर्टी, कंपनी को जानकारी ही नहीं, रिपोर्ट में अहम खुलासा

दिवालिया क्रिप्टोकरेंसी एफटीएक्स (FTX) के मालिक सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) ने क्रिप्टो की एक स्वतंत्र न्यूज एजेंसी को करोड़ों डॉलर का लोन दिया था और इसके सीईओ ने अपनी टीम को इसके बारे में जानकारी भी नहीं दी। Axios ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है

अपडेटेड Dec 10, 2022 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
द ब्लॉक के पूर्व सीईओ माइकल ने अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) से अपनी कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग के लिए दो लोन लिए थे जिसमें उन्हें 2.7 करोड़ डॉलर मिले थे। इसके अलावा 1.6 करोड़ डॉलर का एक तीसरा कर्ज भी लिया था जिसका कुछ हिस्सा माइकल ने बहामास में एक प्रॉपर्टी खरीदने में किया।

दिवालिया क्रिप्टोकरेंसी एफटीएक्स (FTX) के मालिक सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) ने क्रिप्टो की एक स्वतंत्र न्यूज एजेंसी को करोड़ों डॉलर का लोन दिया था और इसके सीईओ ने अपनी टीम को इसके बारे में जानकारी भी नहीं दी। Axios ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद अब इस क्रिप्टो वेबसाइट The Block की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह एफटीएक्स के ढहने की खबर पूरे दम-खम के साथ कवर कर रही है। द ब्लॉक के जिस सीईओ Michael McCaffrey ने कर्ज लिया था, वह इस वेबसाइट के सीईओ पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

कितना लिया लोन और क्या हुआ इसका

रिपोर्ट के मुताबिक द ब्लॉक के पूर्व सीईओ माइकल ने अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) से अपनी कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग के लिए दो लोन लिए थे जिसमें उन्हें 2.7 करोड़ डॉलर मिले थे। इसके अलावा 1.6 करोड़ डॉलक का एक तीसरा कर्ज भी लिया था जिसका कुछ हिस्सा माइकल ने बहामास में एक प्रॉपर्टी खरीदने में किया। एफटीएक्स बहामास की ही कंपनी थी। द ब्लॉक के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर बॉबी मोरान ने इन सौदों की पुष्टि की है।

'क्रिप्टो कहीं जाने वाला नहीं, हम सब अभी यहीं हैं', Binance के सीईओ ने सभी आशंकाओं को बताया फिजूल, बना रहे एक खास फंड


किसी को भी लोन को लेकर जानकारी नहीं

बॉबी ने इसे लेकर कहा कि The Block की पूरी टीम इसे लेकर शॉक्ड है और निराश भी है। उन्होंने कहा कि बैंकमैन-फ्रॉयड से कर्ज लेकर और उसका खुलाना नहीं करना फैसले की गंभीर कमी का संकेत है और इसने द ब्लॉक की छवि खराब की है। माइकल के स्थान पर द ब्लॉक के सीईओ बने माइकल ने कहा कि इन सौदौं की माइक के अलावा किसी को भी जानकारी नहीं थी। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया है कि माइक ने बैंकमैन-फ्रॉयड, एफटीएक्स और अलामेडा रिसर्च से जुड़ी खबरें करने के दौरान किसी भी प्रकार का अनुचित दबाव नहीं डाला।

Sam Bankman-Fried इस समय हैं जेल में

दिवालिया एफटीएक्स में ग्राहकों के अरबों डॉलर के गलत इस्तेमाल को लेकर सैन बैंकमैन-फ्रॉयड (SBF) इस समय जेल की हवा खा रहे हैं। उन्होंने यह स्वीकार किया है कि उनसे बहुत सी गलतियां हुई हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जानबूझकर वह किसी फर्जीवाडे़ में शामिल नहीं थे। उनके स्थान पर एफटीएक्स के सीईओ जॉन जे रे बने और उनका कहना है कि उन्होंने इस प्रकार की धुंधली व्यवस्था कभी नहीं देखी है। एएफपी से बातचीत में उन्होंने कहा था कि सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है और इसका नियंत्रण गैर-अनुभवी, अव्यावहारिक और गैर-भरोसेमेंद लोगों के छोटे से समूह के हाथ में है। उन्होंने स्थिति को बहुत चुनौतीपूर्ण बनाया है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 10, 2022 11:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।