शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘यागी’ ने चीन में जमकर तबाही मचाई है। इस चक्रवाती तूफान का तांडव दक्षिणी चीन में ज्यादा देखने को मिला। अब इसका असर भारत में देखने को मिल सकता है। इसकी रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। इस तूफान के कारण गहरे दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो कमजोर होते-होते हवाओं में बदल जाएगा। इससे देशभर में तेज हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही हैं। इससे कई राज्यों में तबाही आ सकती है। बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है। यानी मौसम का ऐसा घेरा जो चकरी की तरह घूमते हुए आगे बढ़ रहा है।
रास्ते में तेज बारिश, बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। फिलहाल यह कोलकाता से 60 किलोमीटर दूर पश्चिम की तरफ है। जमशेदपुर से 170 किलोमीटर पूर्व और रांची से 270 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिणपूर्व की तरफ है। बताया जा रहा है कि 15 सितंबर से यह तूफान एक्टिव है। इससे कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
अगले कुछ दिनों तक इन राज्यों पर होगा असर
उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तूफानी हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं।
आज राजधानी में हल्की बारिश के आसार
लखनऊ में 16 सितंबर को कहीं- कहीं हल्की और 17- 18 सितंबर को कुछ जगह मध्यम बरसात हो सकती है। 19 सितंबर से लखनऊ में मौसम सामान्य रहेगा। वहीं, प्रदेश के कुछ स्थानों पर 18 और 19 सितंबर को गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
पश्चिमी यूपी में बिगड़ेगा मौसम
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 17 और 18 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 16 से 18 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं 20 और 21 सितंबर को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।