बंगाल की खाड़ी से उठकर आया चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ओडिशा के धामरा पोर्ट के नजदीक देरा रात टकरा गया। दाना तूफान का लैंडफॉल सुबह 8 बजे तक जारी रहा। ओडिशा के धामरा और भितरकनिका के पास तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा। तूफान के चलते ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। तेज हवाओं से कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबरें सामने आई हैं। भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट को सुबह 9 बजे तक बंद कर दिया गया है। दाना तूफान की वजह से ओडिशा के बांसडा में भारी तबाही मची हुई है। ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों मूसलाधार बारिश हो रही है।
