ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर आज (24 अक्टूबर) से बिहार और उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि चक्रवाती तूफान दाना समुद्री तट से टकराएगा। जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा। इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इससे पहले यूपी-बिहार में मौसम यू टर्न लेने लगा है। पटना मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में 24 अक्टूबर से आंधी और बारिश की आशंका जताई है।
तूफान दाना की वजह से यूपी में मौसम बिगड़ रहा है। सूबे के कई जिलों में आज (24 अक्टूबर) से 36 घंटे तक गरज चमक के साथ बारिश के आसार है। इस दौरान धूल भरी आंधी भी चल सकती है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। 25 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। उसके बाद 26, 27 और 28 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहेगा।
बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार के जमुई, बांका, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद और लखीसराय जिलों समेत कई जिलों में दो दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह इन जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं। जिसकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। 24 से 26 अक्टूबर के बीच इन जिलों में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। इसका असर नजदीकी जिले पटना और गया के अलावा किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और मुंगेर में भी दिख सकता है।
UP में नवंबर से बढ़ेगी ठंड
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दाना तूफान की वजह से यूपी के पूर्वी हिस्से खासकर के वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, बलिया, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर समेत आसपास के जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में थोड़ी कमी भी आ सकती है। लेकिन नवंबर महीने की शुरुआत के साथ तापमान में और गिरावट आएगी। जिससे ठंड भी बढ़ जाएगी।
दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
दिल्ली-NCR में दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली रही है। कहीं-कहीं अभी भी गर्मी का एहसास जारी है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (24 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।