ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर आज (24 अक्टूबर) से बिहार और उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि चक्रवाती तूफान दाना समुद्री तट से टकराएगा। जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा। इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इससे पहले यूपी-बिहार में मौसम यू टर्न लेने लगा है। पटना मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में 24 अक्टूबर से आंधी और बारिश की आशंका जताई है।