Get App

Cyclone Fengal: तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल का खतरा, स्कूल-कॉलेज बंद, भारी बारिश की आशंका, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Cyclone Fengal Rain Alert: बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान आज चक्रवात में बदल गया है। यह तमिलनाडु की तरफ बढ़ चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 75-80 Kmph की स्पीड से हवाएं चलेंगी। चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्‌डालोर, नागापटि्टनम में लगातार बारिश जारी है। इन 6 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 11:42 AM
Cyclone Fengal: तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल का खतरा, स्कूल-कॉलेज बंद, भारी बारिश की आशंका, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
Cyclone Fengal Rain Alert: चक्रवाती तूफान फेंगल के तमिलनाडु से टकराने की आशंका जताई जा रही है। इससे तमिलनाडु, आंध्र, केरल से लेकर पंजाब तक मौसम में बदलाव आएगा।

देश भर में इस समय कई राज्यों में मौसम बदल गया है। इधर बंगाल की खाड़ी में बना डीप प्रेशर आज चक्रवाती तूफान 'फेंगल' में बदल गया है। यह तमिलनाडु की ओर बढ़ चुका है। फेंगल को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह साइक्लोन तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में तबाही मचा सकता है। आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। इससे तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इससे तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। चक्रवाती तूफान के असर को लेकर तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने हाई-लेवल बैठक की। NDRF की 7 टीमों को तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, नागापटि्टनम और कुड्डालोर जिले में तैनात किया गया है।

इस बीच, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी), चेन्नई ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में दबाव एक गहरे दबाव में बदल गया है। आईएमडी ने कहा कि चेन्नई के तट से लगभग 670 किलोमीटर दूर स्थित गहरा दबाव तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है। अगले दो दिनों में यह श्रीलंका तट से होते हुए आगे बढ़ेगा। देश के पूर्वी तट पर अत्यधिक भारी बारिश के अलावा 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें