देश भर में इस समय कई राज्यों में मौसम बदल गया है। इधर बंगाल की खाड़ी में बना डीप प्रेशर आज चक्रवाती तूफान 'फेंगल' में बदल गया है। यह तमिलनाडु की ओर बढ़ चुका है। फेंगल को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह साइक्लोन तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में तबाही मचा सकता है। आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। इससे तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इससे तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। चक्रवाती तूफान के असर को लेकर तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने हाई-लेवल बैठक की। NDRF की 7 टीमों को तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, नागापटि्टनम और कुड्डालोर जिले में तैनात किया गया है।