राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक साउथ एक्सटेंशन (South Extension Night Club) में शनिवार रात 10 लोग एक नाइट क्लब की लिफ्ट में फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने करीब 10 घंटे बाद सभी लोगों को लिफ्ट और नाइट क्लब का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। एक अधिकारी ने बताया कि तमाम कोशिशों के बाद जब सफलता नहीं मिली तो उन्होनें फायर कंट्रोल रूम को कॉल करके इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने लिफ्ट का शीशा तोड़कर सभी 10 लोगों को रेस्क्यू किया।