Get App

Delhi: नाइट क्लब की लिफ्ट में आधी रात से फंसे 10 युवक-युवतियां, 10 घंटे बाद शीशा तोड़कर बचाया गया

फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह 6:00 बजे साउथ एक्सटेंशन के F-31 स्थित कोड क्लब में लिफ्ट में 10 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही फायर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर टीम ने देखा कि फर्स्ट फ्लोर पर 10 लोग करीब 10 घंटे से लिफ्ट में फंसे हुए थे। इसके बाद उन्हें शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया

Akhileshअपडेटेड Jul 16, 2023 पर 4:15 PM
Delhi: नाइट क्लब की लिफ्ट में आधी रात से फंसे 10 युवक-युवतियां, 10 घंटे बाद शीशा तोड़कर बचाया गया
एक अधिकारी ने बताया कि सभी घबराए हुए थे, खासकर जो युवतियां थी वह ज्यादा ही बदहवास हो गईं थी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक साउथ एक्सटेंशन (South Extension Night Club) में शनिवार रात 10 लोग एक नाइट क्लब की लिफ्ट में फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने करीब 10 घंटे बाद सभी लोगों को लिफ्ट और नाइट क्लब का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। एक अधिकारी ने बताया कि तमाम कोशिशों के बाद जब सफलता नहीं मिली तो उन्होनें फायर कंट्रोल रूम को कॉल करके इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने लिफ्ट का शीशा तोड़कर सभी 10 लोगों को रेस्क्यू किया।

घंटों तक फंसे रहे लोग

नाइट क्लब में लिफ्ट खराब होने से 10 लोग घंटों तक उसमें फंसे रहे। काफी मशक्कत के बाद जब फंसे लोग नहीं निकल पाए और ना ही लिफ्ट खोलने की चाबी मिली तो तब फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद रविवार सुबह करीब 6:40 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड की टीम ने शीशा तोड़कर सभी 10 लोगों को रेस्क्यू किया, जिनमें 5 युवतियां शामिल और पांच युवक शामिल थे।

फायर टीम को सुबह दी गई जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें