दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी पर केंद्र के आयोग ने वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत फेज-3 के प्रतिबंधों को शुक्रवार को फिर से लागू कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है और 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शाम चार बजे 371 रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी के अनुसार, प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति और भी खराब होने की आशंका है।