Get App

Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, लगाई गईं GRAP-3 की पाबंदियां

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण कम करने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने क्षेत्र के अधिकारियों को स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए तीसरे चरण के तहत निर्धारित प्रतिबंधों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है। GRAP-3 के तहत प्राइवेट सेक्टर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 8:48 PM
Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, लगाई गईं GRAP-3 की पाबंदियां
Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, लगाई गईं GRAP-3 की पाबंदियां

दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी पर केंद्र के आयोग ने वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत फेज-3 के प्रतिबंधों को शुक्रवार को फिर से लागू कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है और 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शाम चार बजे 371 रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी के अनुसार, प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति और भी खराब होने की आशंका है।

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण कम करने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने क्षेत्र के अधिकारियों को स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए तीसरे चरण के तहत निर्धारित प्रतिबंधों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है।

GRAP-3 में होंगी ये पाबंदियां

GRAP-3 के तहत प्राइवेट सेक्टर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें