Delhi Airport New Terminal 1: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल 1 (T1) बिल्डिंग 17 अगस्त से शुरू होने वाला है। मामले से अवगत लोगों ने बताया कि इससे अन्य दो टर्मिनलों पर भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों की सुगम आवाजाही में मदद मिलेगी। इसी साल 28 जून को छत गिरने की घटना के बाद पुराने टर्मिनल 1 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। वहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को टर्मिनल 2 (T2) और टर्मिनल 3 (T3) पर शिफ्ट कर दिया गया था। दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने कहा कि नया T1 टर्मिनल 17 अगस्त से चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिगो और स्पाइसजेट अपने घरेलू उड़ानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा नए टर्मिनल पर शिफ्ट करने के लिए तैयार हैं।