केंद्र के एयर क्वालिटी पैनल ने रविवार, 5 जनवरी को राजधानी और आसपास के इलाकों में प्रदूषण के स्तर में सुधार का हवाला देते हुए दिल्ली-NCR के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज 3 प्रतिबंधों को वापस लेने की घोषणा की। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने वायु गुणवत्ता के बिगड़ने के कारण शुक्रवार, 3 जनवरी को स्टेज 3 के प्रतिबंध फिर लागू कर दिए थे।
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) एयर क्वालिटी को चार फेज में बांटा गया। फेज I (खराब): AQI 201 और 300 के बीच, फेज II (बहुत खराब): AQI 301 और 400 के बीच, फेज III (गंभीर): AQI 401 और 450 के बीच, फेज IV (गंभीर प्लस): AQI 450 से अधिक।
GRAP 3 के प्रतिबंधों में दिल्ली-NCR में गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पूरी तरह से बंद रहेगा। साथ ही युवा छात्रों के लिए हाइब्रिड कक्षाएं चलाई जाती हैं।
विकलांग व्यक्तियों को छोड़कर, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर रोक रहती है। BS-IV या उससे पुराने मानकों वाले डीजल पर चलने वाले गैर-जरूरी मध्यम और भारी माल वाहनों को भी दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
आदेश में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा गया है, "अनुकूल मौसमी परिस्थितियों और बेहतर वायु गति के कारण, दिल्ली के AQI में लगातार सुधार हो रहा है और शाम 4 बजे यह 339 और 5 बजे 335 दर्ज किया गया और रुझान/पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि AQI का स्तर और नीचे जाएगा।"
इसमें आगे कहा गया कि मौसम विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए AQI और मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का AQI 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है।
हालांकि, समिति ने लोगों को दृढ़ता से सलाह दी है कि वे GRAP-II के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करें, क्योंकि सर्दियों के मौसम में मौसम की स्थिति हमेशा अनुकूल नहीं होती है।