दिल्ली में गुलाबी ठंड शुरू हो गई है। इस बीच प्रदूषण भी तेजी से पांव पसार रहा है। राजधानी की एयर क्वालिटी इंडेक्स दिनों दिन खराब होती जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में दो दिन तक आसमान साफ रहेगा। ऐसे में दिल्ली में दिवाली मनाने वालों के लिए यह एक किसी राहत से कम नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। शहर में वायु गुणवत्ता खराब होने की वजह से लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है।