Credit Cards

Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, AQI 400 के पार, धुंध की चादर के बीच सांसों का संकट

Delhi Air Pollution Update: दिवाली के बाद से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। इससे दिल्लीवासियों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है। सुबह-सुबह लोगों की धुंध में ही नींद खुलती है। स्मॉग ने भी शहर को कब्जे में ले लिया है

अपडेटेड Nov 07, 2024 पर 8:31 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Air Pollution Update: राजधानी की हवा दमघोंटू बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है।

देश की राजधानी के लोगों को आने वाले कई दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है। पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। हवा की गति लगातार कम होती जा रही है, जो हवा में जहर घोलने का काम कर रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आज (7 नवंबर 2204) सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई है। वहीं शहर में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार चला गया है। जिससे हालत खस्ता हो गई है।

दिल्ली की हवा में जहर घुलने से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ही दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर बन गई थी। नवंबर के शुरुआत में हालत और ज्यादा खराब हो गई है। आनंद विहार और अशोक विहार दिल्ली के उन इलाकों में शामिल है, जहां AQI 400 के पार चला गया है। दिल्ली एनसीआर में हालात बेहद खराब होते हुए नजर आ रहे हैं।

जानिए दिल्ली के किस इलाके में कितना है AQI


दिल्ली में बुधवार की शाम AQI 352 दर्ज किया गया है। गुरुवार को यह सुबह 7 बजे 366 हो गया है। यह बेहद खराब श्रेणी में है। आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 426 दर्ज किया गया। वहीं अशोक विहार में 417, अलीपुर में 386, बवाना में 411, बुराड़ी में 377, चांदनी चौक में 301, द्वारका सेक्टर 8 में 301, आईजीआई एयरपोर्ट में 358, आईटीओ में 358, जहांगीरपुरी में 428, लोधी रोड में 171, मुंडका में 417, NSIT द्वारका में 388, नजफगढ़ में 363, नरेला में 383, नेहरू नगर में 386, न्यू मोती बाग में 390, दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में 372, पड़पड़गंज में 391, पंजाबी बाग में 388, आरके पुरम में 378 और रोहिणी में 405 दर्ज किया गया है।

दिल्ली में धुंध से हालत खराब

दिल्ली में सर्दी भी दस्तक दे रही है। अब सुबह और शाम के वक्त राजधानी का मौसम ठंडा होने लगा है। वहां प्रदूषण ने लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी है। हवा बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है। इससे लोगों को सांस लेना भी दूभर हो रहा है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए खराब हवा बेहद चिंताजनक है। इस वजह से जरूरी है कि घर से निकलने से पहले मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

क्या आपको भी कार में बैठते ही आने लगती है नींद? जानें इसके पीछे की वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।