देश की राजधानी के लोगों को आने वाले कई दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है। पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। हवा की गति लगातार कम होती जा रही है, जो हवा में जहर घोलने का काम कर रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आज (7 नवंबर 2204) सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई है। वहीं शहर में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार चला गया है। जिससे हालत खस्ता हो गई है।