Get App

Delhi AQI Today: दिल्ली में पटाखे फोड़ने से पहले हवा हुई जहरीली, सांस लेना भी मुश्किल

Delhi Air Pollution Update: दिल्ली की जहरीली हो चुकी है। दिनों दिन हालात खराब होते जा रहे हैं। दिवाली में पटाखे फूटने से पहले ही सांसों का संकट गहराने लगा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है। कुछ इलाकों में यह 400 के पार चला गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 9:09 AM
Delhi AQI Today: दिल्ली में पटाखे फोड़ने से पहले हवा हुई जहरीली, सांस लेना भी मुश्किल
Delhi Air Pollution Update: दिल्ली के जहांगीरपुरी, एनएसआईटी द्वारका, रोहिणी, सोनिया विहार, विवेक विहार और आनंद विहार सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शामिल हैं।

प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली वासियों के लिए सांसों का संकट खड़ा हो गया है। कई इलाकों एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। 30 अक्टूबर को प्रदूषण खतरनाक स्थिति पर पहुंच गया था। आज देश भर में दिवाली का त्योहार मानाया जा रहा है। ऐसे में पटाखे भी दिल्ली में फोड़े जा सकते हैं। हालांकि दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर रोक लगाई गई है। लेकिन पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोग भूल जाते हैं. दिल्ली की हवा की पहले से ही खास्ता हाल है। एक्यूआई 400 के करीब है। अगर दिवाली के दिन हम संयम नहीं बरते तो अगला दिन सांस लेने लायक नहीं बचेगा।

वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों के निर्माण, स्टोरेज, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही पटाखे फोड़ने पर सरकार ने सजा का भी प्रावधान किया है। लिहाजा थोड़ा संभले और सयंम के साथ दिवाली मनाएं। वरना दिल्ली गैस चैंबर में बदल जाएगी। सिर्फ आपको नहीं पूरी आबादी को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली में मौसम का हाल

इधर, दिल्ली-एनसीआर की गर्मी पिछले दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ रही है। दिवाली पर भी दिल्लीवालों को गुलाबी ठंड का साथ नहीं मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप निकल सकती है। मौसम साफ रहेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री से अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान बीते चार दिनों से 20 डिग्री से अधिक बना हुआ है। 31 अक्टूबर को भी इसमें कमी आने की संभावना नहीं है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक दर्ज हुए हैं। उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों का बुरा हाल है। न्यूनतम तापमान 4.5 से 6.5 डिग्री अधिक दर्ज किए गए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, जिसके वजह से मौसम में बदलाव के आसार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें