प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली वासियों के लिए सांसों का संकट खड़ा हो गया है। कई इलाकों एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। 30 अक्टूबर को प्रदूषण खतरनाक स्थिति पर पहुंच गया था। आज देश भर में दिवाली का त्योहार मानाया जा रहा है। ऐसे में पटाखे भी दिल्ली में फोड़े जा सकते हैं। हालांकि दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर रोक लगाई गई है। लेकिन पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोग भूल जाते हैं. दिल्ली की हवा की पहले से ही खास्ता हाल है। एक्यूआई 400 के करीब है। अगर दिवाली के दिन हम संयम नहीं बरते तो अगला दिन सांस लेने लायक नहीं बचेगा।