Delhi AQI Today: दिल्ली में प्रदूषण से हाहाकार, AQI 450 के पार, कई उड़ानें रद्द, ट्रेनों के पहिए थमे

Delhi Air Pollution Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली धुंध की चादर बाहर नहीं निकल पा रही है। लगातार तीसरे दिन प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इससे गैस चैंबर से हालात बदतर हो गए हैं। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार चला गया है। भयानक कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स पर असर पड़ा है

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Air Pollution Update: दिल्ली में धुंध छाई हुई है। सुबह 6.30 बजे विजबिलिटी 500 मीटर थी।

दिल्ली में आज (15 नवंबर 2024) फिर सुबह से घना कोहरा की चादर छाई रही। दूर से देखने पर दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी हुई नजर आ रही है। कई इलाकों में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। प्रदूषण से हालात बिगड़ गए हैं। NCR में AQI 400 से 500 के बीच है। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में AQI 450 के पार चला गया है। जिससे लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। दिल्ली में प्रदूषण के बदतर हालात को देखते हुए आज से ग्रैप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी।

वहीं, कोहरे के चलते विजबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहनों को भी काफी परेशानी हो रही है। उधर, रेल और फ्लाइटों की उड़ान पर भी असर पड़ रहा है। कोहरे के चलते कई फ्लाइट्स देरी से चल रही है। वहीं कुछ फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गाय है। वाराणसी और अमृतसर आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुई है। ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पहुंचने वाली 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें 1 घंटे या उससे अधिक देरी से चल रही हैं।

जानिए दिल्ली के किस इलाके में कितना है AQI


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 409 दर्ज किया गया है। पिछले 48 घंटों से AQI लगातार गंभीर और गंभीर प्लस श्रेणी में बना हुआ है। अभी भी हवा की गति धीमी है। तापमान कम है। सुबह 6.30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता लगभग 500 मीटर थी। दिल्ली के 39 में से 21 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में हैं। आनंद विहार में एक्यूआई 441, नरेला में 429, पंजाबी बाग में 443 और नजफगढ़ में 403 दर्ज किया गया। अशोक विहार में 440, आया नगर में 417, बवाना में 455, बुराड़ी में 383, चांदनी चौक में 347, DTU में 395, द्वारका सेक्टर-8 में 444, आईजीआई एयरपोर्ट में 446, दिलशाद गार्डन में 369, आईटीओ में 458, जहांगीरपुरी में 458 दर्ज किया गया।

जानिए कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है। 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’ माना जाता है। 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है। किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है। AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

Delhi Pollution: दिल्ली में आज से प्राइमरी स्कूल बंद, CM आतिशी ने किया ऐलान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।