बेंगलुरु से दिल्ली की यात्रा करने वाले एक पैसेंजर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अपना 80,000 रुपयों से भरा बैग छोड़ दिया। बैग में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी थे। 60 साल के राजेंद्र सचदेव बेंगलुरु से दिल्ली इंडिगो की 6E 2406 फ्लाइट से रवाना होने वाले थे। 29 जुलाई को दो बैगों के साथ ट्रैवल कर रहे थे। बाद में एहसास हुआ कि एक बैग तो वो एयरपोर्ट पर ही छोड़ आए हैं। उस वक्त वो फ्लाइट में बैठ चुके थे और बैग वापिस लाने का कोई आइडिया भी नहीं सूझा।
डिपार्चर से पहले सिक्योरिटी पर ही भूल आए बैग
प्री डिपार्चर से पहले सचदेव दो छोटे बैगों के साथ ट्रैवल कर रहे थे। CISF के सिक्योरिटी चेक के समय वो एक बैग वहीं पर ही भूल गए। उस बैग में 80,000 रुपए कैश, कुछ डॉक्यूमेंट्स और उनके आईडी कार्ड्स थे। जब वो फ्लाइट में बैठ गए तो उन्हें एहसास हुआ कि बैग तो वहीं एयरपोर्ट पर भूल गए हैं। राजेंद्र सचदेव की बेटी ने जल्द से जल्द बेंगलुरु एयरपोर्ट के Lost एंड फाउंड सेक्शन में शिकायत दर्ज करवा दी। अथॉरिटीज ने बताया कि शिकायत एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज की जाएगी। जो सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैग को वापिस दिलवाने में मदद करेंगे।