दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में अब QR कोड आधारित पेपर टिकटों से एंट्री-एग्जिट की व्यवस्था शुरू हो गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने पूरे नेटवर्क के सभी टिकट काउंटरों पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का विकल्प बढ़ा दिया है। यात्री अब UPI का उपयोग करके स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज करने या फिर मेट्रो क्यूआर टिकट खरीदने के लिए भुगतान कर सकते हैं। DMRC ने एक ट्वीट में बताया कि टिकट वेडिंग मशीन पर अब QR कोड भी दिखेगा जिसके जरिए यात्री टोकन या टिकट ले सकेंगे। साथ ही यात्रा के लिए यात्री इसी मशीन से अपने मेट्रो स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज कर सकेंगे। DMRC से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार यानी 3 अगस्त को राजीव चौक से इस सुविधा की शुरुआत हुई।
अब तक यात्री या तो मेट्रो स्टेशन पर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराते थे, या फिर टिकट वेंडिंग मशीन के जरिए टोकन लेते थे। इस दौरान नोट पुराने या फिर फटे होने, कई बार 10, 20 या फिर 50 के नोट न होने के कारण कई बार भीड़ होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन, अब मेट्रो की ओर से यात्रियों की परेशानियों को देख मेट्रो ने क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की है जिसे स्कैन कर यात्री न सिर्फ टोकन ले सकेंगे बल्कि अपना मेट्रो कार्ड भी रिचार्ज कर सकेंगे।
सभी स्टेशनों पर सर्विस शुरू
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए चीजें सुगम बनाने के उद्देश्य से अपने सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन और काउंटरों पर UPI से भुगतान करने की सुविधा दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य टिकट सेवा और यात्रा को डिजिटल करना है।
बयान के अनुसार, यात्री अब अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज या मेट्रो के लिए क्यूआर टिकट को खरीदने का काम अपने स्मार्टफोन पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ऐप के माध्यम से कर सकेंगे, जैसे वह दैनिक जीवन में मॉल, दुकानों पर इसका उपयोग करते हैं। DMRC ने UPI सर्विस नोएडा और गाजियाबाद खंड में चुनिंदा टिकट वेंडिंग मशीनों पर 2018 में शुरू की थी।