Delhi Murder Case: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में अपनी 16 वर्षीय प्रेमिका की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी 20 वर्षीय साहिल (Sahil) के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। शाहबाद डेरी इलाके में साहिल ने 16 वर्षीय साक्षी की चाकू से 20 से अधिक वार कर और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। निर्मम तरीके से की गई इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में गहरा रोष है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया।
साहिल की फितरत को उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बयां कर रही है कि वो किस तरह का इनसान था। इंस्टाग्राम प्रोफाइल उसने खुद को दारू प्रेमी और डार्क लाइफ का फैन बताया है। उसने काफी रील्स भी बनाई हैं। दरिंदे की हुक्का पीते हुए कई रील हैं। एक रील में वो कहता है 'दुनिया शांति से जीने नहीं देती भाई, आंतक मचाना जरूरी है...'।
डिस्क्रिप्शन में लिखा-"लव यू डार्क लाइफ"
Sahil Khan के नाम से बनी उसकी प्रोफाइल में उसे हुक्का पीते हुए देखा जा सकता है, जिसके बैकग्राउंड में मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना 'सेल्फमेड' बज रहा है। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है: "लव यू डार्क लाइफ... दारु लवर... यारों की यारी... सब पर भारी... 5 जुलाई... लव यू मॉम।"
इतना ही नहीं एक रील्स में उसकी कलाई में कलावा के साथ ही कुछ तस्वीरों में उसे रुद्राक्ष की माला पहने भी देखा जा सकता है। गिरफ्तारी के बाद सामने आई उसकी तस्वीर में भी कलाई में कलावा बंधा नजर आ रहा है। उसका अकाउंट हुक्का और पंजाबी गानों से भरा पड़ा है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी और साक्षी के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन शनिवार को उनमें झगड़ा हो गया था। उनके अनुसार, लड़की रविवार शाम को अपनी सहेली की बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए खरीदारी करने गई थी, तभी घनी आबादी वाले इलाके में आरोपी ने उसे रोक कर उस पर हमला कर दिया।
इस घटना का लगभग 90 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी एक हाथ से लड़की को दीवार की तरफ धकेल कर बार-बार उस पर चाकू से वार करता नजर आ रहा है। फिलहाल, साक्षी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार साहिल को अदालत ने दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक की पूछताछ में पता चला है कि साहिल ने साक्षी की हत्या में इस्तेमाल चाकू को रिठाला के खुले मैदान में फेंक दिया था। सोमवार रात को ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चाकू की खोज की लेकिन वो नहीं मिला। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार लड़की के परिवार को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देगी।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी और साक्षी के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन शनिवार को उनमें झगड़ा हो गया था। उनके अनुसार, लड़की रविवार शाम को अपनी सहेली की बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए खरीदारी करने गई थी, तभी घनी आबादी वाले इलाके में आरोपी ने उसे रोक कर उस पर हमला कर दिया।
इस घटना का लगभग 90 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी एक हाथ से लड़की को दीवार की तरफ धकेल कर बार-बार उस पर चाकू से वार करता नजर आ रहा है। फिलहाल, साक्षी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार साहिल को अदालत ने दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक की पूछताछ में पता चला है कि साहिल ने साक्षी की हत्या में इस्तेमाल चाकू को रिठाला के खुले मैदान में फेंक दिया था। सोमवार रात को ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चाकू की खोज की लेकिन वो नहीं मिला। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार लड़की के परिवार को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देगी।