Get App

Delhi AQI today: Very Poor केटेगरी में दिल्ली की हवा, नोएडा-गाजियाबाद में मिली थोड़ी राहत

Delhi AQI today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार आया है। ज्यादातर जगहों पर AQI लेवल 400 के नीचे हैं। औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 पर बना हुआ है। ये Very Poor केटेगरी में आता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 6:20 AM
Delhi AQI today: Very Poor केटेगरी में दिल्ली की हवा, नोएडा-गाजियाबाद में मिली थोड़ी राहत
Delhi Air Pollution Update: दिल्ली की हवा Very Poor केटेगरी में है।

Delhi AQI today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार आया है। ज्यादातर जगहों पर AQI लेवल 400 के नीचे हैं। औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 पर बना हुआ है। ये Very Poor केटेगरी में आता है। हालांकि, दिल्ली के मुंडका में AQI लेवल 405 के ऊपर बना हुआ है। नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों में रेगुलर क्लासेज शुरू हो चुकी है।

दिल्ली का AQI लेवल 

आज भी दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हल्की धुंध और धुएं की परत अभी भी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में हवा का AQI इंडेक्स Very Poor केटेगरी में बना हुआ है।

दिल्ली का इलाकों का AQI लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें