देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में देर रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाकों की सड़कें और अंडरपास जलमग्न हो गए हैं। भारी बारिश से सड़कें दरिया बन गई हैं। इससे दिल्ली वासियों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली से सटे नोएडा का भी यही हाल है। बारिश के बाद तापमान कम हो गया है। ठंडी हवाओं की वजह से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को घर के एसी कूलर तक बंद करने पड़े। मौसम विभाग ने आज (29 अगस्त) के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है। दिन में हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है।
10 साल बाद अगस्त महीने में बारिश का 300 एमएम का कोटा पार हुआ है। अगस्त में अब तक 301.4 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं, इस बार अगस्त में 28 में से 24 दिन बारिश हुई है। इस बार 1 अगस्त को ही 107.6 एमएम बारिश हो गई थी।
दिल्ली के कई इलाके पानी से जलमग्न
दरअसल, दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में रातभर बारिश हुई है। बारिश की वजह से गलियां और सड़कें दरियां बन चुकी हैं। ऐसा लग रहा है कि हर जगह पानी-पानी से राजधानी डूब गई है। अभी भी हल्की बूंदाबांदी हो ही रही है। दिल्ली के साकेत, हॉजखास, संगम विहार और चिराग दिल्ली वाले इलाके में हालात बेहद खराब हैं। तुगलकाबाद में तो सुबह 5 बजे से ही सड़क पर गाड़ियां तैरती नजर आ रही हैं। आरके पुरम सेक्टर से लेकर राजीव चौक वाले इलाके में भी झमाझम बारिश हुई है। जलभराव की वजह से कामकाजी लोगों को सुबह-सुबह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव में सड़कों पर भारी जलभराव है।
पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली से सटे राज्यों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद 30 अगस्त से 1 सितंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
सड़कों पर जगह-जगह जाम के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें लोगों को जलमग्न रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए जलभराव के कारण प्रभावित सड़क यातायात और रूट डायवर्ट की जानकारी दी है।