दिल्ली और नोएडा के बीच सफर करने वालों के लिए एक रोमांचक खबर है। अब सड़क के बजाय यमुना नदी के रास्ते भी सफर किया जा सकेगा। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने यमुना में वाटर टैक्सी चलाने की योजना बनाई है, जिससे न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि जल परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत मदनपुर खादर से आईटीओ तक वाटर टैक्सी स्टेशन बनाए जाएंगे, जहां से यात्री सीधे वाटर टैक्सी में सवार होकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। शुरुआत में 20-25 सीटों वाली टैक्सियां चलाई जाएंगी, जो दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक से बचने का एक शानदार विकल्प साबित हो सकती हैं।