Get App

Rau IAS Flooding: 3 छात्रों की मौत के बाद जागी MCD, राजेंद्र नगर में अवैध कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर एक्शन

Delhi coaching centre flooding: ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS स्टडी सेंटर में पानी भरने से 3 छात्रों की डूबकर मौत हो गई। इसके बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने सोमवार 29 जुलाई को नालियों को अवरुद्ध करने वाले सीमेंट ब्लॉकों को हटाने के लिए बुलडोजर अभियान शुरू किया। यह कार्रवाई एमसीडी द्वारा भवन मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए 13 आईएएस कोचिंग सेंटरों को सील करने के बाद की गई

Akhileshअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 3:55 PM
Rau IAS Flooding: 3 छात्रों की मौत के बाद जागी MCD, राजेंद्र नगर में अवैध कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर एक्शन
Delhi Coaching Centre Incident: पुलिस ने 'राव आईएएस स्टडी सर्किल' के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है

Delhi Coaching Centre Flooding Deaths Incident: ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS स्टडी सेंटर में 27 जुलाई को पानी भरने से 3 छात्रों की डूबकर मौत होने के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अब नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। MCD 'राव आईएएस स्टडी सेंटर' के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत की घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करेगा। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नगर निगम की एक टीम ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कई कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील करने पहुंची ह।

इस संबंध में एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित प्रतिष्ठानों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि एमसीडी ने पिछले साल मुखर्जी नगर में एक संस्थान में भीषण आग लगने के बाद ऐसे कोचिंग केंद्रों का सर्वेक्षण किया था। अधिकारी ने कहा कि सबसे पहले सर्वेक्षण उन कोचिंग सेंटर की पहचान करने के लिए किया जाएगा जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मारे गए छात्रों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल में एर्नाकुलम के नवीन दलविन के रूप में की गई है। बेसमेंट में जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण अधिकारियों को बचाव अभियान के दौरान पानी को पंप के जरिए बाहर निकालने में पांच घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा।

13 संस्थान पर एक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें