Delhi Coaching Centre Flooding Deaths Incident: ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS स्टडी सेंटर में 27 जुलाई को पानी भरने से 3 छात्रों की डूबकर मौत होने के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अब नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। MCD 'राव आईएएस स्टडी सेंटर' के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत की घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करेगा। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नगर निगम की एक टीम ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कई कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील करने पहुंची ह।