पश्चिम बंगाल के एक बिजनेसमैन को उसके दोस्त ने ही किडनैप कर लिया। ये बिजनेसमैन दिल्ली होलसेल में सेब खरीदने पहुंचा था। दोस्त ने अपने दोस्त को ही बंधक बनाकर 3 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर दी। मामला जब सामने आया जब 33 साल के बबलू यादव पुलिस के पास पहुंचे। बबलू ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। इस केस में तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।
