Delhi School News : राजधानी दिल्ली में सर्दियां कम हो रही हैं और अब दोपहर में लोगों का सूरज देवता की तपिश महसूस होने लगी है। वहीं सर्दी के कम होने और गर्मी के बढ़ने के बीच में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर पहुँच जाने के बाद बुधवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 को फिर से लागू करने की घोषणा की है। ग्रैप-3 लागू होने के बाद अब कई तरह के प्रतिबंध लागू हो गए हैं।