Get App

Delhi Election 2025 : दिल्ली में वोटिंग के दिन स्कूल बंद रहेंगे या खुले? सामने आई ये बड़ी जानकारी

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। ऐसे में यह सवाल सामने आने लगे हैं कि क्या चुनाव वाले दिन राजधानी की स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। वहीं दिल्ली में मतदान वाले दिन स्कूल खुले रहेंगे या बंद रहेंगे, इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 8:06 PM
Delhi Election 2025 : दिल्ली में वोटिंग के दिन स्कूल बंद रहेंगे या खुले? सामने आई ये बड़ी जानकारी
दिल्ली चुनाव में स्कूलों को लेकर आई बड़ी खबर

Delhi School News : राजधानी दिल्ली में सर्दियां कम हो रही हैं और अब दोपहर में लोगों का सूरज देवता की तपिश महसूस होने लगी है। वहीं सर्दी के कम होने और गर्मी के बढ़ने के बीच में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर पहुँच जाने के बाद बुधवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 को फिर से लागू करने की घोषणा की है। ग्रैप-3 लागू होने के बाद अब कई तरह के प्रतिबंध लागू हो गए हैं।

ग्रैप 3 के तहत दिल्ली एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लग गया है। साथ ही पांचवीं कक्षा तक की क्लास हाइब्रिड मोड (स्कूलों में भी और घरों में ऑनलाइन माध्यम से भी) में संचालित की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम के कारण प्रदूषण स्तर बढ़ा है। बुधवार को शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 365 तक पहुंचने के बाद यह कदम उठाया गया। GRAP 3 के तहत, गैर-जरूरी निर्माण पर प्रतिबंध और कक्षाओं को ग्रेड 5 तक हाइब्रिड मोड में करने की सलाह दी गई है। इसका मतलब है कि छात्र जहां संभव हो ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं।

चुनाव के दौरान बंद रहेंगे स्कूल

इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए। अधिकारियों ने सुचारू चुनाव कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें