दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय (South Asian University - SAU) में महाशिवरात्रि के मौके पर एक हंगामे की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट पर उनके व्रत वाले भोजन के साथ ही नॉनवेज परोसने का आरोप लगाया है। नॉनवेज परोसने का विरोध करने पर मारपीट का भी आरोप लगाया गया है। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीच झड़प हुई। दोनों छात्र संगठनों पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाए हैं।