Credit Cards

Delhi Sultanpuri Accident: कांग्रेस और AAP ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल, सुल्तानपुरी थाने के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन

Delhi Sultanpuri Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न (New Year Celebrations) के दौरान देर रात हुई कार से चार किलोमीटर तक घिसटकर हुई स्कूटी सवार लड़की की मौत की खबर ने देश के लोगों का दिल दहला दिया है

अपडेटेड Jan 02, 2023 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Sultanpuri Accident: सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों ने सड़कों पर जाम लगा दिया और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया

Delhi Sultanpuri Accident: दिल्ली (Delhi) में नए साल के दिन सामने आए एक चौंकाने वाली घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है। रविवार एक जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में मारुति बलेनो (Maruti Baleno) में सवार पांच लोगों द्वारा एक 20 वर्षीय लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा गया। दिल दहलाने वाली यह घटना दिल्ली के सुल्तानपुरी की है। युवती की स्कूटी को कार में सवार पांच युवकों ने टक्कर मार दी और उसके शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गए। इस घटना से जुड़ी एक CCTV फुटेज भी सामने आई है। मृतक लड़की के परिवार और समर्थकों ने सोमवार को सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन (Sultanpuri Police Station) के बाहर सड़कों पर जाम लगा दिया और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

युवती के एक्सीडेंट को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है। खेड़ा ने कहा, 'यह पहला उदाहरण नहीं है जहां बीजेपी दोषियों के साथ खड़ी दिख रही है। वे उन्नाव और लखीमपुर के आरोपियों के साथ खड़े हैं। हमें उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी के दबाव में नहीं आएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।

वहीं, दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आरोपी चाहे जितने रसूख वाले होंगे उन्‍हें कड़ी सजा जरूर मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि कुछ लड़कों ने एक लड़की को कार से कई किलोमीटर तक घसीटा जिसके बाद लड़की की मौत हो गई। ये किसी की भी बेटी के साथ हो सकता है। कोई दोषी कितना भी रसूखदार हो, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।


परिवार को पुलिस के दावे पर भरोसा नहीं

जान गंवाने वाली स्कूटी सवार लड़की के परिवार वालों ने इस मामले में आपराधिक घटना की आशंका जताते हुए विस्तृत जांच की मांग की है। लड़की की मां ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि 'ये एक्सीडेंट नहीं है और इसकी जांच होनी चाहिए।'' युवती की मां ने बताया कि उनके घर में उनकी बेटी के सिवा और कोई दूसरा कमाने वाला नहीं था। मां ने रोते हुए कहा कि मेरी बेटी बोलकर गई थी कि वो काम पर जा रही है और आ जाएगी, मेरी बेटी दे दो। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सिर्फ एक्सीडेंट नहीं है बल्कि लड़की को अकेले देखकर उसके साथ वारदात हुई है। इसकी अच्छे से जांच होने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- J&K Rajouri Attack: राजौरी के डांगरी गांव में गोलीबारी के बाद अब IED ब्लास्ट, 24 घंटे में एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत

मां ने कहा कि उनकी बेटी घर में अकेली कमाने वाली थी। युवती के पिता का 8 साल पहले निधन हो गया था। मां ने बताया कि घर में दो और बहनें हैं, जबकि दो छोटे भाई भी हैं। एक बड़ी बहन की शादी हो गई है। मां ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे बेटी घर से यह कहकर निकली थी कि उसे पार्टी (ईवेंट कंपनी) का कोई काम है। रात 9 बजे बेटी ने घर फोन किया और कहा कि रात का काम है, इसलिए अब सुबह तक ही आ पाएगी। अभी काम खत्म नहीं हुआ है। उसके बाद मां ने रात 10 बजे फिर फोन किया, लेकिन बंद जा रहा था, जिसकी वजह से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद मां रात में सो गई। सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली पुलिस ने फोन करके दुर्घटना के बारे में मां को जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय महिला की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसके शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गए। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मारुति बलेनो में यात्रा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, महिला का निर्वस्त्र शव और उसके टूटे पैर का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मनीकंट्रोल स्वतंत्र रूप से वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता।

पुलिस के अनुसार, कंझावला थाने (रोहिणी जिला) में तड़के तीन बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली कि कुतुबगढ़ इलाके की ओर जा रही एक कार से एक शव बंधा हुआ है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता का पैर कार के एक पहिये में फंस गया और उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटा गया।

मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है। दीपक एक ड्राइवर है, जबकि अमित उत्तम नगर में SBI कार्ड का काम करता है। वहीं, कृष्ण कनॉट प्लेस में काम करता है, जबकि मिथुन नारायणा में हेयर ड्रेसर का काम करता है। इसके अलावा मित्तल सुल्तानपुरी में एक निजी फूड डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है।

पुलिस ने कहा कि कार चालक शराब के नशे में था या नहीं, इसकी जांच के लिए उसके खून के सैंपल को संरक्षित कर लिया गया है। पीड़िता विवाह एवं अन्य कार्यों में पार्ट टाइम काम करती थी। उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वह ऐसे ही एक समारोह से घर लौट रही थी।

DCW ने जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने मामले में पुलिस को नोटिस जारी किया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है। मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत लड़कों ने अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा। उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में सड़क पर मिला। ये बेहद भयानक मामला है। दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कटाक्ष किया, ‘‘क्या सुरक्षा व्यवस्था थी न्यू ईयर के मौक़े पे?’

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 02, 2023 1:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।