देश के कई इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ अलग ही नजर आ रहा है। कड़ाके की ठंड के बाद अब दिन में धीरे-धीरे गर्मी का एहसास होने लगा है। एक बार फिर से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है। 17 फरवरी को ही पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव होने वाला है। जिससे कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है।