Credit Cards

Delhi Rains: दिल्‍ली-NCR में झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट

बारिश से दिल्ली-NCR के कई इलाकों में जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात बाधित हुआ। IMD ने कहा कि मंगलवार को पूरे दिन गरज के साथ हल्की बारिश होगी और सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे

अपडेटेड Jul 12, 2022 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है

Delhi Rainfall Today: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से तापमान में कमी आई है और मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश हो रही है। हालांकि बारिश से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जाम लग गया।

बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात बाधित हुआ। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा कि मंगलवार को पूरे दिन गरज के साथ हल्की बारिश होगी और सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। IMD के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Rains: भारी बारिश से गुजरात और मध्य प्रदेश में 14 लोगों की गई जान, महाराष्ट्र में नदियों का बढ़ा जलस्तर, जानें अन्य राज्यों का हाल


IMD ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश के आसार जताए थे और सुबह साढ़े 8 बजे के करीब बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर लंबा जाम लग गया है।

मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में दिल्ली-एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, मानेसर), रोहतक और खरखोदा के आसपास हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होने की भविष्‍यवाणी की है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह उमस भरी रही। न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस मौसम में सामान्य तापमान है।

इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी। मानसून 30 जून को ही दिल्ली पहुंचा गया था लेकिन उसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी में अपेक्षित बारिश नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में सोमवार को दोपहर में अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर यात्रियों को अपडेट स्थिति की जानकारी दी है और उन्हें उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने का सुझाव दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जीटीके डिपो के पास जीटीके रोड पर आजादपुर अंडरपास और रिंग रोड के दो कैरिजवे के साथ दोनों कैरिजवे जलमग्न हो गए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।