Diabetes: देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में इसे दुनिया का 'डायबिटीज कैपिटल' भी कहा जाने लगा है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, लेकिन लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव कर ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। शुगर के मरीजों को अपनी डाइट का विशेष ख्याल रखना चाहिए। लिहाजा डायबिटीज के मरीजों को विटामिन और खनिज से भरपूर हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। इसके लिए ब्रोकली, भिंडी, गोभी, ब्लूबेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।